ग्राम विकास शिविर आयोजित, लोगों को मिला लाभ

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के कोसी इंटर विद्यालय पनसलवा के परिसर में आयोजित विशेष ग्राम विकास शिविर से लोगों की उम्मीद पूरी हो गयी. शिविर में जनसमस्याओं के समाधान को लेकर स्वास्थ्य,पशुपालन, गैस एजेंसी, आपूर्ति, शिक्षा, मनरेगा, आरटीपीएस, राजस्व, उधोग, स्वच्छता मिशन, बाल विकास परियोजना, जीविका, कृर्षि, विद्युत, श्रम, सांख्यिकी, इंदिरा आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बीएलओ, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 11:03 PM

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के कोसी इंटर विद्यालय पनसलवा के परिसर में आयोजित विशेष ग्राम विकास शिविर से लोगों की उम्मीद पूरी हो गयी. शिविर में जनसमस्याओं के समाधान को लेकर स्वास्थ्य,पशुपालन, गैस एजेंसी, आपूर्ति, शिक्षा, मनरेगा, आरटीपीएस, राजस्व, उधोग, स्वच्छता मिशन, बाल विकास परियोजना, जीविका, कृर्षि, विद्युत, श्रम, सांख्यिकी, इंदिरा आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बीएलओ, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, निर्मल भारत योजना, पेयजल समेत 22 काउंटर लगाये गये थे. सभी काउंटरों पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी व कर्मी मुस्तैद थे. ग्रामीणों से आवेदन लेकर उनके समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने मे जुटे थे. डीएम राजीव रौशन, डीडीसी एबी अंसारी, एडीएम एमएच रहमान, एसडीओ गोगरी संतोष कुमार, वरीय उपसमाहर्ता सुधीर कुमार, मुकेश कुमार उक्त शिविर का निरीक्षण किया. इसमें 161 भूमिहीन महादलित परिवार के बीच बासगीत परचा, व्रजपात हुए मौत मे पिरनगरा उदहा बासा के पीडि़त परिवार के पुत्र को मां बाप के मौत पर तान लाख का चेक व पति के मौत पर दिघौन की रुणि देवी को 1.5 लाख का चेक, कन्या सुरक्षा योजना के तहत 11 लाभार्थियो के बीच यूटीआई बैंक के 2 हजार का चेक ,कोसी इंटर विद्यालय के 60 छात्राओ के बीच छात्रवृत्ति राशि समेत अन्य योजनाओं के लाभ का वितरण किया गया. जिससे लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोगों ने बताया कि ऐसा शिविर प्रत्येक पंचायत में लगाया जाये तो सरकार के कार्यप्रणाली से किसी को कोई शिकायत नहीं रहेगी.

Next Article

Exit mobile version