लोगों की समस्या से रू-ब-रू हुए डीएम

बेलदौर. प्रखंड के बलैठा पंचायत भवन परिसर में नवनिर्मित राजीव गांधी सेवा केंद्र व आंगनबाड़ी केंद्र उद्घाटन मंे भाग लेने के लिए पहुंचे डीएम को भी कोसीवासियों के कष्ट से रू-ब-रू हुए. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां आ रहे डीएम निर्धारित समय से पूरे एक घंटे विलंब से पहुंचे. इस कारण जिप अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 11:03 PM

बेलदौर. प्रखंड के बलैठा पंचायत भवन परिसर में नवनिर्मित राजीव गांधी सेवा केंद्र व आंगनबाड़ी केंद्र उद्घाटन मंे भाग लेने के लिए पहुंचे डीएम को भी कोसीवासियों के कष्ट से रू-ब-रू हुए. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां आ रहे डीएम निर्धारित समय से पूरे एक घंटे विलंब से पहुंचे. इस कारण जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव, विधायक पन्नालाल पटेल, डीडीसी एबी अंसारी, एडीएम एमएच रहमान समेत दर्जनों प्रतिनिधि व ग्रामीणों को लगभग एक घंटे तक कार्यक्रम स्थल के बाहर ही डीएम के आने का प्रतीक्षा करते दिखे. ग्रामीणों में मुखिया उर्मिला झा, पूर्व मुखिया शिवशंकर झा, पंसस दुर्गा सिंह, राजकिरण ठाकुर, कार्यक्रम के व्यवस्थापक व मुखिया प्रतिनिधि प्रेम कुमार झा आदि ने बताया कि डीएम साहब भले ही लेट से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे लेकिन उनको कोसीवासियों के कष्ट का अनुभव तो हो ही गया होगा. ज्ञात हो कि कोसीवासी बीते तीन वर्षों से सुगम आवागमन की व्यवस्था के लिए तरस रहे हैं. ऐसे में ग्रामीण यही अंदाजा लगा रहे हैं कि डीएम शायद अब उनलोगों की समस्या के प्रति गंभीर होंगे. लोगों में इस बात की खुशी ज्यादा थी.

Next Article

Exit mobile version