-न्यास समिति के गठन को लेकर बैठक आयोजितफोटो है 13 में कैप्सन : बैठक में उपस्थित ग्रामीण.प्रतिनिधि, चौथममां कात्यायनी न्यास समिति के गठन को लेकर प्रखंड के कात्यायनी स्थान बंगलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में ग्राम सभा की गयी. ग्राम सभा की अध्यक्षता रोहियार पंचायत मुखिया निर्मला देवी ने किया. वहीं बैठक का संचालन सुरेंद्र वर्मा ने किया. बैठक में कात्यायनी समिति का गठन आम सभा बुलाकर गठन करने पर सहमति बनी. बैठक के दौरान नव गठित न्यास समिति पहले की कमेटी से आय व्यय का ब्योरा लेगी. वहीं मंदिर पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने हित प्रयास रत रहे थे. बैठक में बहरहाल धर्म न्यास बोर्ड के नियमों से हट कर फर्जीवाड़ा कमेटी पर विरोध जताया गया. धर्म न्यास कमेटी पर विरोध जताया गया. धर्म न्यास बोर्ड के तहत भू दाता सदस्य युवराज शंभु के कार्य कलाप की निंदा की गयी. आम सभा में उनके उपर सवाल उठाते हुये कहा कि पंजीकृत रजिस्टर, ऑफि स का ताला, चाबी अनाधिकृत रुप से अपने पास रखे है. बैठक में ओम प्रकाश यादव, विजेंद्र यादव, अशोक यादव,रमण यादव, उमाकांत सिंह, राजकिशोर साह उपस्थित थे.
नव गठित न्यास समिति लेगी आय व्यय का ब्योरा
-न्यास समिति के गठन को लेकर बैठक आयोजितफोटो है 13 में कैप्सन : बैठक में उपस्थित ग्रामीण.प्रतिनिधि, चौथममां कात्यायनी न्यास समिति के गठन को लेकर प्रखंड के कात्यायनी स्थान बंगलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में ग्राम सभा की गयी. ग्राम सभा की अध्यक्षता रोहियार पंचायत मुखिया निर्मला देवी ने किया. वहीं बैठक का संचालन सुरेंद्र वर्मा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement