खगड़िया : बिहार सरकार अपनी नाकामी का ठीकरा केंद्र सरकार पर मढ़ रही है. केंद्र सरकार के पैसे को बिहार सरकार मनरेगा में पानी की तरह बहा रही है. लेकिन धरातल पर कुछ नहीं दिख रहा है . उल्टा बिहार सरकार यह कह कर बदनाम कर रही है कि केंद्र सरकार द्वारा राशि नहीं दी जा रही है.
उक्त बातें मानव संसाधन केंद्रीय राज्यमंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जिला कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए स्थानीय टाउन हॉल में कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा केंद्र सरकार के प्रति फैलाये जा रहे दुष्प्रचार को रोकने भी जरूरत है.