धान को सुरक्षित रखने की मांग
गोगरी. स्थानीय व्यापार मंडल प्रांगण में खुले में बिना तौल रखे जा रहे धान को लेकर किसान व पैक्स अध्यक्षों में आक्रोश है. जिसे लेकर किसान व पैक्स अध्यक्षों ने एसडीओ को आवेदन देकर तौल आरंभ कराये जाने की मांग की है. साथ ही आरंभ नहीं होने की सूरत में आंदोलन होने की भी धमकी […]
गोगरी. स्थानीय व्यापार मंडल प्रांगण में खुले में बिना तौल रखे जा रहे धान को लेकर किसान व पैक्स अध्यक्षों में आक्रोश है. जिसे लेकर किसान व पैक्स अध्यक्षों ने एसडीओ को आवेदन देकर तौल आरंभ कराये जाने की मांग की है. साथ ही आरंभ नहीं होने की सूरत में आंदोलन होने की भी धमकी दी है. पैक्स अध्यक्ष कैलाश चंद्र यादव ने दिये आवेदन में कहा है कि व्यापार मंडल में किसानों की धान रखी हुई है, लेकिन तौल नहीं कराया जा रहा है.