आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनने पर लगी रोक

प्रतिनिधि, अलौलीचेराखेरा पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 66 व 112 का केंद्र भवन निर्माण के कार्य पर बीडीओ राकेश कुमार के रोक लगा दी गयी है. उक्त स्थल पर निर्माण के लिए अभी सिर्फ गड्ढा ही किया गया है. बीडीओ ने बताया कि बाल विकास परियोजना कार्यालय व अंचल कार्यालय ने बिना सही से जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 11:03 PM

प्रतिनिधि, अलौलीचेराखेरा पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 66 व 112 का केंद्र भवन निर्माण के कार्य पर बीडीओ राकेश कुमार के रोक लगा दी गयी है. उक्त स्थल पर निर्माण के लिए अभी सिर्फ गड्ढा ही किया गया है. बीडीओ ने बताया कि बाल विकास परियोजना कार्यालय व अंचल कार्यालय ने बिना सही से जांच किये बगैर ही एनओसी निर्माण कराने को दे दी. ग्रामीणों के आवेदन पर फिलहाल मौखिक आदेश देकर काम पर रोक लगायी गयी है. जांच करायी जा रही है. प्रतिवेदन मिलने पर कार्य शुरू किया जायेगा. बताया गया कि दोनों केंद्र के पास माकुल जमीन सरकारी स्तर पर उपलब्ध है. फिर ग्रामीणों से बिना समझदारी व बच्चों के भविष्य की अनदेखी करते हुए जहां केंद्र के बच्चे जा नहीं सकता वहां केंद्र भवन बनाने का कोई औचित्य नहीं है. ग्रामीणों ने निर्धारित जगह पर तीन दिनों से काम को रोक रखा गया है. ग्रामीणों ने उक्त समस्या को लेकर डीएम व बीडीओ को लिखित आवेदन देकर केंद्र के मूल जमीन पर ही केंद्र भवन निर्माण की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version