अधिकारियों ने छात्रों को दिये कई आश्वासन

चौथम. एसडीओ व एएसपी के आश्वासन पर जाम टूटने के बाद समस्या के निदान पर अधिकारी व छात्र- छात्रा बैठक कर पहल पर उतरे. अधिकारियों ने छात्र छात्राओं से विद्यालय के कु व्यवस्था पर सकारात्मक पहल का आश्वासन छात्र-छात्राओं को दिया. वहीं अधिकारियों ने प्राचार्य को मीनू आधारित खाना, शुद्ध पेयजल, साफ- सफाई सहित आवासीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 10:02 PM

चौथम. एसडीओ व एएसपी के आश्वासन पर जाम टूटने के बाद समस्या के निदान पर अधिकारी व छात्र- छात्रा बैठक कर पहल पर उतरे. अधिकारियों ने छात्र छात्राओं से विद्यालय के कु व्यवस्था पर सकारात्मक पहल का आश्वासन छात्र-छात्राओं को दिया. वहीं अधिकारियों ने प्राचार्य को मीनू आधारित खाना, शुद्ध पेयजल, साफ- सफाई सहित आवासीय सुविधा में मुस्तैदी बरतने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version