अंचल मंत्री को पीतृ शोक
परबत्ता. प्रखंड के रामपुर उर्फ रहीमपुर पंचायत अंतर्गत लेनिन नगर तेमथा निवासी सह सीपीएम के अंचल मंत्री सुनील कुमार मंडल के पिता सियाराम मंडल का निधन सोमवार को हो गया. वे 1990 में जन सेवक पद से सेवानिवृत्त हुए थे. उनके निधन पर पार्टी के जिला मंत्री संजय कुमार, लोक सभा प्रत्याशी जगदीश चंद्र बसु, […]
परबत्ता. प्रखंड के रामपुर उर्फ रहीमपुर पंचायत अंतर्गत लेनिन नगर तेमथा निवासी सह सीपीएम के अंचल मंत्री सुनील कुमार मंडल के पिता सियाराम मंडल का निधन सोमवार को हो गया. वे 1990 में जन सेवक पद से सेवानिवृत्त हुए थे. उनके निधन पर पार्टी के जिला मंत्री संजय कुमार, लोक सभा प्रत्याशी जगदीश चंद्र बसु, अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव ललन कुमार, किसान सभा के जिलाध्यक्ष हरेराम चौधरी ने शोक संवेदना व्यक्त किया.