चंदा इकट्ठा कर बनाया एप्रोच पथ

प्रतिनिधि, अलौलीचेराखेरा पंचायत अंतर्गत पूर्वी टोला मोहराघाट परास में लगभग 250 परिवार के लोग दो भाग में बंटे है. पूर्वी टोला व पश्चिमी टोला दोनों के बीच एक नदी नुमा नहर जिसमें ग्रामीण चचरी पुल बना कर पार करता था. सरकार की पहल पर 35 लाख की लागत से पुलिया का निर्माण कराया गया था, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 11:02 PM

प्रतिनिधि, अलौलीचेराखेरा पंचायत अंतर्गत पूर्वी टोला मोहराघाट परास में लगभग 250 परिवार के लोग दो भाग में बंटे है. पूर्वी टोला व पश्चिमी टोला दोनों के बीच एक नदी नुमा नहर जिसमें ग्रामीण चचरी पुल बना कर पार करता था. सरकार की पहल पर 35 लाख की लागत से पुलिया का निर्माण कराया गया था, लेकिन दोनों तरफ एप्रोच पथ नहीं बन पाने के कारण कई वर्षों से आर -पार करने में परेशानी हो रही थी. ग्रामीण उमेश प्रसाद सिंह ,शशिधर सिंह, विमल किशोर सिंह ,योगेंद्र सिंह, राज कुमार सिंह, आनंदी प्रसाद सिंह आदि ने बताया कि सात लाख रुपये चंदा इकट्ठा एप्रोच पथ का निर्माण लगभग पूरा कर लिया है. उन्होंने बताया कि कई बार पंचायत के मुखिया ने आश्वासन दिया था कि मनरेगा योजना से एप्रोच पथ का निर्माण कर लिया जायेगा. सांसद, विधायक का आश्वासन की काम नहीं आया. अंत में हार कर यह एप्रोच पथ का निर्माण शुरू करवा, जो लगभग तैयार हो गया है. इस पुल का निर्माण होने से मोहरघाट से कलवारा होते हुए सोनमंकी घाट पार कर खगडि़या जिला मुख्यालय जाना असान हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version