मक्का का कीमत भूसा से भी कम: रणवीर

किसानों को नहीं मिल रहा समर्थन मूल्यखगडि़या. जिले में मक्का की कीमत भूसा से भी कम है. इसके लिए केंद्र सरकार दोषी है . केंद्र सरकार किसान व गरीब विरोधी नीति पर चल रही है. उक्त बातंे पूर्व विधायक रणवीर यादव ने कही. उन्होंने कहा कि खाद्य उपभोक्ता व संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान व मक्का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 11:02 PM

किसानों को नहीं मिल रहा समर्थन मूल्यखगडि़या. जिले में मक्का की कीमत भूसा से भी कम है. इसके लिए केंद्र सरकार दोषी है . केंद्र सरकार किसान व गरीब विरोधी नीति पर चल रही है. उक्त बातंे पूर्व विधायक रणवीर यादव ने कही. उन्होंने कहा कि खाद्य उपभोक्ता व संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान व मक्का व्यवसायियों से मिली भगत के कारण खगडि़या सहित राज्य में मक्का का दाम भूसा से भी कम है. श्री यादव ने बताया कि इस वर्ष मकई की खेती आधी हो गयी. किसानों के बदहाली का जिम्मेवार राम विलास पासवान है. उन्होंने बताया कि जिले के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर किसानों के हित में आवाज नहीं उठाते है, जिसका फायदा बिचौलियों को मिल रहा है. उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया है कि बिहार विधान सभा का 20 फरवरी से सत्र शुरू हो रहा है. सदर विधायक पूनम देवी यादव उक्त मामले को उठायेगी. उन्होंने बताया कि मक्के का समर्थन मूल्य 1310 रुपये किसानों को नहीं मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version