कालाजार मरीजों की स्थिति का लिया जायजा
फोटो है 6 मेंकैप्सन- मरीज का हाल लेते डीपीओकैप्सन : निरीक्षण करते अधिकारी खगडि़या. सदर अस्पताल में गुरुवार को केयर इंडिया के डीपीओ राकेश कुमार तथा डीएमओ डॉ विजय कुमार ने कालाजार रोग से पीडि़त रोगियों की स्थिति का जायजा लिया. डॉ विजय ने बताया कि अब सदर अस्पताल में कालाजार के मरीज को मात्र […]
फोटो है 6 मेंकैप्सन- मरीज का हाल लेते डीपीओकैप्सन : निरीक्षण करते अधिकारी खगडि़या. सदर अस्पताल में गुरुवार को केयर इंडिया के डीपीओ राकेश कुमार तथा डीएमओ डॉ विजय कुमार ने कालाजार रोग से पीडि़त रोगियों की स्थिति का जायजा लिया. डॉ विजय ने बताया कि अब सदर अस्पताल में कालाजार के मरीज को मात्र एक एमबीसोम की सुई दी जाती है. कालाजार का इलाज आसान हो गया है. डीपीओ श्री कुमार ने बताया कालाजार से ग्रसित लोगों को पहले 28 दिन तक इलाज करवाना पड़ता था, लेकिन बीते 20 जनवरी से कालाजार रोगियों का एमबीसोम सुई से इलाज किया जा रहा है. कालाजार से ग्रसित रोगियों को 28 दिन के इलाज से मुक्ति मिली. डॉ विजय ने बताया कि यह सुई गर्भवती, धात्री एवं दो साल से छोटे बच्चों को भी दिया जा सकता है. मौके पर मलेरिया निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह व कालाजार लिंक वर्कर मनीष कुमार मौजूद थे.