अपहरण का आरोपी गिरफ्तार
मानसी. राजकीय रेल पुलिस ने अपहरण के आरोपी बनवा इटहरी सलखुआ के मो मनोहर उर्फ चुन्नी को गिरफ्तार किया है.थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि अपरहणकर्ता सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से एक लड़की को बहला फुसला कर अलीगढ़ लेकर भाग गया था. पुलिस की सूझबूझ से लड़की को दो महीना पूर्व बरामद कर परिजन को सुपुर्द […]
मानसी. राजकीय रेल पुलिस ने अपहरण के आरोपी बनवा इटहरी सलखुआ के मो मनोहर उर्फ चुन्नी को गिरफ्तार किया है.थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि अपरहणकर्ता सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से एक लड़की को बहला फुसला कर अलीगढ़ लेकर भाग गया था. पुलिस की सूझबूझ से लड़की को दो महीना पूर्व बरामद कर परिजन को सुपुर्द कर दिया गया था, लेकिन आरोपी फरार हो गया था. रेल पुलिस टीम में शामिल एसआइ रतन कुमार, आरक्षी रिजवान ने अलीगढ़ पुलिस के सहयोग से अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर मानसी लाया. उक्त आरोपी को गुरुवार को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया.