फोटो-संवाद सूत्र, गोगरी(खगडि़या). महादलित लोगों की शिकायत पर गुरुवार को एसडीओ संतोष कुमार ने जीएन बांध के अंदर बसे महादलित टोला शारदा नगर का दौरा किया व महादलित परिवार के लोगों से मिल कर उनकी समस्या को सुना. दौरा के दौरान नपं के कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार भी उपस्थित थे.एसडीओ शारदा नगर का मुआयना किया तथा भौगोलिक स्थिति से अवगत हुए. एसडीओ ने महादलित परिवार के लोगों से समस्या व जन कल्याणकारी योजना का लाभ मिल रहा या नहीं पूछा. मोहल्ले के लोगों ने बिजली व पेयजल की समस्या बताया, तो एसडीओ ने कहा इस ओर पहल होगी. लोगों भूमिहीन होने व पूरा मोहल्ला सरकारी गैर मजरूआ जमीन पर बसे होने की जानकारी दी. महादलितों ने मोहल्ले के पास बांध की ओर से भूमि मालिकों द्वारा तंग करने व बार- बार झूठा मुकदमा करने की बात कही. एसडीओ ने कहा कि स्थानीय सभी लोग आवेदन दें तत्काल जमीन की मापी करवा दी जायेगी. मौके पर उपस्थित वार्ड पार्षद को शारदा नगर के लोगों का बिजली व पानी की व्यवस्था को लेकर पहल करने तथा नपं अधिकारी को मामले में यथा शीघ्र कार्य करते हुए पानी की व्यवस्था करने की बात कही. मौके पर वार्ड पार्षद विजय कुमार पंडित, अजय शर्मा, विपीन कुमार आदि उपस्थित थे. एसडीओ ने गोगरी पंचायत के कुंडी गांव में सड़क निर्माण कार्य को लेकर चल रहे जमीन विवाद का भी जायजा लिया और लोगों को आपसी सहमती से मामला निबटाने की बात कही.
महादलित टोला का दौरा कर समस्या से अवगत हुए एसडीओ
फोटो-संवाद सूत्र, गोगरी(खगडि़या). महादलित लोगों की शिकायत पर गुरुवार को एसडीओ संतोष कुमार ने जीएन बांध के अंदर बसे महादलित टोला शारदा नगर का दौरा किया व महादलित परिवार के लोगों से मिल कर उनकी समस्या को सुना. दौरा के दौरान नपं के कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार भी उपस्थित थे.एसडीओ शारदा नगर का मुआयना किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement