एनएच 31 पर लगातार सड़क हादसों के शिकार हो रहे हैं लोग

खगड़िया:जिले के एनएच 31 पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. बात अगर सिर्फ दिसंबर 14 से फरवरी 15 तक की करें, तो अब तक दर्जन भर लोगों की जान सड़क हादसे में जा चुकी है, लेकिन इसके बचाव के कोई उपाय नहीं किये जा रहे हैं. अधिकतर हादसे कुछ एक चिह्न्ति जगहों पर ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 11:55 AM
खगड़िया:जिले के एनएच 31 पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. बात अगर सिर्फ दिसंबर 14 से फरवरी 15 तक की करें, तो अब तक दर्जन भर लोगों की जान सड़क हादसे में जा चुकी है, लेकिन इसके बचाव के कोई उपाय नहीं किये जा रहे हैं. अधिकतर हादसे कुछ एक चिह्न्ति जगहों पर ही हो रहे हैं. यहां एनएच के किनारे ही गांव बसे हैं. थोड़ी सी चूक होने के बाद लोगों की असमय मृत्यु हो जाती है.
जानकारी के अनुसार खगड़िया से पूर्णिया तथा भागलपुर के बीच अभी एनएच चकाचक स्थिति में है. इस कारण वाहनों की रफ्तार बहुत तेज रहती है. चालकों की थोड़ी भी असावधानी लोगों को मौत का कारण बन जाती है.
दिसंबर 14 में डीआरडीए के सेवानिवृत्त लिपिक अरुण सिंह अपनी बाइक पर सवार होकर जिला मुख्यालय आ रहे थे. इसी दौरान एक गिट्टी लदे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. इसी दिन खगड़िया बखरी पथ पर बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. दिसंबर में ही महेशखूंट थाना क्षेत्र में एनएच 31 पर पितौंङिाया ढ़ाला के पास ट्रक ने इंडिका कार को जोरदार ठोकर मार दी. हादसे में इंडिका में सवार गोगरी के भोजुआ के रहने वाले एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी. इस वर्ष दो फरवरी को हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी.
तीन फरवरी को दो और लोग ट्रक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गये. गुरुवार को महेशखूंट में हुए सड़क हादसे में मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के हैं. पूरा परिवार पिपरा मुखिया का संबंधी बताया जा रहा है. पूरे गांव में शोक का माहौल है.

Next Article

Exit mobile version