याद किये जायेंगे सीएस की सभा
फोटो है 4,5 व 7 में कैप्सन : लोगों के खचा खच भीड़ से भरा था सभा स्थल, सीएम का चंदन लगाकर स्वागत करतीं छात्राप्रतिनिधि, खगडि़या सीएम जीतन राम मांझी का यह दौरा कई घोषणाओं के लिए याद किया जायेगा. सीएम ने संबोधन के दौरान कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की. सभा के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग […]
फोटो है 4,5 व 7 में कैप्सन : लोगों के खचा खच भीड़ से भरा था सभा स्थल, सीएम का चंदन लगाकर स्वागत करतीं छात्राप्रतिनिधि, खगडि़या सीएम जीतन राम मांझी का यह दौरा कई घोषणाओं के लिए याद किया जायेगा. सीएम ने संबोधन के दौरान कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की. सभा के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मलहोत्रा को आदेश दिया कि यहां बच्चों के लिए दस आइसीयू कक्ष के निर्माण के लिए तुरंत राशि उपलब्ध करायें. इसके बाद उन्होंने एक ट्रामा सेंटर खोले जाने की घोषणा भी की, जबकि उन्होंने कहा कि अभी जब मैं यहां आ रहा था तो लोगों ने बताया कि यहां का पानी बहुत ही गंदा है. अस्पताल परिसर में एक वाटर प्यूरिफायर प्लांट लगाया जायेगा. ताकि मरीजों को शुद्ध पेयजल मिल सके. इसके अलावा विधायक पूनम देवी यादव के मांग पर उन्होंने यहां मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, सौर ऊ र्जा संयंत्र, सदर अस्पताल में स्पेशलिस्ट चिकित्सक देने की घोषणा की. इसके अलावा उन्होंने सदर विधायक द्वारा पर्याप्त मात्रा में भूमि उपलब्ध होने की जानकारी देने की बात पर कहा कि उनके पास बहुत से ऐसे लोग आ रहे हैं, जो बिहार में फैक्ट्री डालना चाहते हैं. अगर पर्याप्त मात्रा में भूमि उपलब्ध हो जाये तो वे ऐसे लोगों से यहां फैक्ट्री लगवा सकते हैं. ऐसा होने से गरीब लोगों को कमाने के लिए दूसरे प्रदेश नहीं जाना होगा. यहीं रोजी रोटी मिलेगी.