बच्चे संग मां ने ट्रेन के आगे कुदकर दी जान
फोटो 15 व 16 में कैप्सन- शव को देखते लोग व ट्रैक पर पड़ा शवपारिवारिक कलह के कारण महिला ने बच्ची के साथ की आत्महत्याप्रतिनिधि, पसराहा (खगडि़या) थाना क्षेत्र के पसराहा ढाला के पोल 94/ 78 के पास शुक्रवार को 11 बजे के एक महिला ने बेटी के साथ ट्रैक पर कुद कर जान दे […]
फोटो 15 व 16 में कैप्सन- शव को देखते लोग व ट्रैक पर पड़ा शवपारिवारिक कलह के कारण महिला ने बच्ची के साथ की आत्महत्याप्रतिनिधि, पसराहा (खगडि़या) थाना क्षेत्र के पसराहा ढाला के पोल 94/ 78 के पास शुक्रवार को 11 बजे के एक महिला ने बेटी के साथ ट्रैक पर कुद कर जान दे दी. टाटा से कटिहार जाने वाले डाउन टाटा लिंक एक्सप्रेस के आगे मां व बेटी ने कूद कर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार गोगरी प्रखंड अंतर्गत पसराहा थाना क्षेत्र के दीना चकला निवासी शिवल सिंह की पत्नी सुनैना देवी छह वर्षीय पुत्री रूपा कुमारी के साथ ट्रेन के आगे कूद गयी. ट्रेन से कट जाने के कारण उसकी मौत हो गयी. इधर, लोगों ने बताया कि पारिवारिक कलह को लेकर महिला ने बच्ची के साथ आत्महत्या कर ली. हालांकि पांच घंटा बीत जाने के बावजूद पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची.