सीएम के आगमन से पूर्व होती रही चर्चा
खगड़िया : राज्य स्तर पर जदयू में मची घमासान पर खगड़िया में भी गुरुवार की देर रात से ही चर्चा होती रही. सीएम जीतन राम मांझी शुक्रवार को सौ बेड भवन का उद्घाटन करने खगड़िया आयेंगे अथवा नहीं. इस पर चर्चा होने लगी. यह चर्चा शुक्रवार को भी उनके आने की घोषणा से पहले होती […]
खगड़िया : राज्य स्तर पर जदयू में मची घमासान पर खगड़िया में भी गुरुवार की देर रात से ही चर्चा होती रही. सीएम जीतन राम मांझी शुक्रवार को सौ बेड भवन का उद्घाटन करने खगड़िया आयेंगे अथवा नहीं. इस पर चर्चा होने लगी.
यह चर्चा शुक्रवार को भी उनके आने की घोषणा से पहले होती रही. जिला प्रशासन के कुछ पदाधिकारी, राजनीतिक दल व आम लोग यह जानने के लिए उत्सुक थे कि राज्य स्तर पर हो रहे उठा पटक के बीच क्या सीएम सदर अस्पताल का उद्घाटन करने आयेंगे या नहीं. इस प्रकार की स्थिति देख अधिकारियों को भी इस बात की चिंता सता रही थी कि सीएम का दौरा स्थगित होने से सारी तैयारी ही अधूरी रह जायेगी. जिला मुख्यालय के साथ -साथ गांव में भी सीएम के आगमन को लेकर चर्चा होती रही.