नीतीश ही कर सकते हैं बिहार का कायाकल्प

-जिले के जदयू नेताओं ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया प्रतिनिधि, खगडि़यानीतीश कुमार ही बिहार के सच्चे हितैषी हैं. उनसे ही बिहार का कायाकल्प हो सकता है. बिहार के इतिहास में वे युग पुरुष के रूप में याद किये जायेंगे. आज बिहार जहां भी है, उन्हीं के बदौलत है. यह बातें जदयू के प्रदेश राजनीति सलाहकार समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 11:03 PM

-जिले के जदयू नेताओं ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया प्रतिनिधि, खगडि़यानीतीश कुमार ही बिहार के सच्चे हितैषी हैं. उनसे ही बिहार का कायाकल्प हो सकता है. बिहार के इतिहास में वे युग पुरुष के रूप में याद किये जायेंगे. आज बिहार जहां भी है, उन्हीं के बदौलत है. यह बातें जदयू के प्रदेश राजनीति सलाहकार समिति के सदस्य अशोक सिंह ने शनिवार को कही. उन्होंने कहा कि तब भी बिहार के लोग नहीं चाहते थे कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें और अब वे फिर से मुख्यमंत्री बननेवाले हैं, तो फिर लोगों में खुशी है. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के साथ विश्वासघात किया है, जबकि जदयू जिलाध्यक्ष साधना देवी ने कहा कि वे अभी इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करेंगी, जबकि जदयू प्रवक्ता अरविंद मोहन ने कहा कि मांझी ने नीतीश कुमार के भरोसे का गले घोटा ही. वहीं जदयू के विश्वास को भी तार-तार करने का काम किया है. शायद बिहार के राजनीतिक इतिहास में नकारात्मक राजनीति के लिए ही याद किया जायेगा, जबकि नगर उपसभापति राज कुमार फोगला ने नीतीश कुमार के फैसले को सही बताते हुए कहा कि अभी भी ज्यादातर विधायक नीतीश कुमार के साथ खड़े हैं. यह उनके प्रति विश्वास नहीं तो और क्या है.

Next Article

Exit mobile version