मानसी बाजार में चला भाजपा का सदस्यता अभियान
फोटो है. 5 में कैप्सन: सदस्यता अभियान चलाते भाजपा कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, मानसीप्रखंड के मानसी बाजार सुभाष चौक पर शनिवार को भाजपा की ओर से शिविर लगा कर सदस्यता अभियान चलाया गया. इसका उद्घाटन जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी ने किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा का जनाधार पूरे देश में बढ़ रहा है, […]
फोटो है. 5 में कैप्सन: सदस्यता अभियान चलाते भाजपा कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, मानसीप्रखंड के मानसी बाजार सुभाष चौक पर शनिवार को भाजपा की ओर से शिविर लगा कर सदस्यता अभियान चलाया गया. इसका उद्घाटन जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी ने किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा का जनाधार पूरे देश में बढ़ रहा है, जिसका परिणाम कई राज्यों में देखने को मिला. बिहार में नीतीश कुमार ने अवसरवादी नेता का परिचय दिया है. 17 वर्ष तक भाजपा के सहयोग से दिल्ली में मंत्री व बिहार में मुख्यमंत्री बने. वहीं भाजपा नेता मुखिया अमोद कुमार यादव ने कहा कि विधानसभा में 50 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. सदस्यता ग्रहण करने के लिए शिविर में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. प्रखंड अध्यक्ष गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि शिविर के माध्यम से 272 सदस्य बनाये गये हैं. मौके पर राजाराम सिंह, रामचरित्र साह, रंजीत कुमार दास, रेखा देवी, जर्नादन मंडल, भरत कुमार, प्रमोद यादव, मदन गुप्ता, ध्रुव सिंह आदि उपस्थित थे.