महेशखूंट में पश्चिमी केबिन पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग
महेशखूंट. महेशखूंट स्टेशन के पश्चिमी ढाला केबिन पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग ने अब जोर पकड़ लिया है. जाम की समस्या से दो चार हो रहे लोग इस मांग को कई वर्षों से करते आ रहे हैं. परंतु रेल विभाग के अधिकारियों का ध्यान आज तक इस समस्या पर नहीं पड़ा है. इस समस्या […]
महेशखूंट. महेशखूंट स्टेशन के पश्चिमी ढाला केबिन पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग ने अब जोर पकड़ लिया है. जाम की समस्या से दो चार हो रहे लोग इस मांग को कई वर्षों से करते आ रहे हैं. परंतु रेल विभाग के अधिकारियों का ध्यान आज तक इस समस्या पर नहीं पड़ा है. इस समस्या की मांग को लेकर पूर्वोत्तर बिहार रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के केंद्रीय संयोजक सुभाष चंद्र जोशी के नेतृत्व में महेशखूंट रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन भी किया गया. ओवर ब्रिज नहीं रहने के कारण ढ़ाला पर बराबर जाम की समस्या बनी रहती है. कई बार ढाला ज्यादा देर बंद होने के बाद अफरा तफरी का माहौल हो जाता है. वाहन भी कतार लगने से लोहिया चौक उस पार सब्जी मंडी तक जाम से लोग परेशान हो जाते हैं.लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. जदयू नेता नरेश यादव ठाकुर, राजु सिंह, अनिल पोद्दार, बंटी गुप्ता, विरेंद्रर सिंह, एवं सैकड़ों ग्रामीण ने रेल मंत्री एवं अधिकारी से ओवर ब्रिज बनाने की मांग की है.