नक्सलियों ने पुलिस पर चलायी गोली
खगड़िया: अलौली थाना क्षेत्र के कचना बहियार में हत्या की योजना बना रहे एक नक्सली को दो सहयोगियों के साथ पुलिस ने रविवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. हालांकि सदर इंस्पेक्टर यूएसपी सिंह की सूझ-बूझ के कारण कोई बड़ी घटना नहीं हुई और […]
खगड़िया: अलौली थाना क्षेत्र के कचना बहियार में हत्या की योजना बना रहे एक नक्सली को दो सहयोगियों के साथ पुलिस ने रविवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. हालांकि सदर इंस्पेक्टर यूएसपी सिंह की सूझ-बूझ के कारण कोई बड़ी घटना नहीं हुई और नक्सली पकड़े गये.
जुटे थे आधा दर्जन से अधिक नक्सली. अलौली थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव कचना बहियार में हत्या की योजना बना रहे आधे दर्जन से अधिक नक्सली एकजुट हुए थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की बहादुरपुर के एक जनप्रतिनिधि के पुत्र की हत्या को लेकर नक्सली कचना बहियार में जुटे थे. पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सबला राम के नेतृत्व में सदर इंस्पेक्टर उमाशंकर प्रसाद सिंह, चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष रंजीत रजक, अलौली थानाध्यक्ष सिन्टू झा, गांगौर ओपी अध्यक्ष अभिषेक ने कचना बहियार में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सदर इंस्पेक्टर ने सभी थानाध्यक्ष को बिना फायरिंग किये गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. इसके बाद एक नक्सली सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.
जगदीश से की जा रही पूछताछ : एसपी ने बताया कि नक्सली जगदीश सदा के नेतृत्व में राजा सदा, सीताराम सदा सहित आधे दर्जन से अधिक लोग हत्या की योजना बना रहे थे. पुलिस को देखते ही उन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि किसी को गोली नहीं लगी. उन्होंने बताया कि नक्सली जगदीश सदा से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि जगदीश सदा का सहरसा जिले में भी अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. उल्लेखनीय है कि शनिवार को नवगछिया पुलिस ने भी मानसी थाना क्षेत्र के नक्सली अमनी गांव निवासी विनोद सदा, डब्लू पासवान, तथा चौथम थाना क्षेत्र के कैताथी गांव निवासी सरोज पासवान को गिरफ्तार किया था.