कटिहार ने भागलपुर को 72 रन से हराया
फोटो है 6 में कैप्सन : खिलाड़ी से परिचय प्राप्त करते अतिथि. प्रतिनिधि, गोगर स्थानीय भगनवान उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित अंतरराज्य टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ मैच में कटिहार ने भागलपुर को 72 रन से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया. गोगरी क्रीड़ा संघ द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन गोगरी […]
फोटो है 6 में कैप्सन : खिलाड़ी से परिचय प्राप्त करते अतिथि. प्रतिनिधि, गोगर स्थानीय भगनवान उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित अंतरराज्य टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ मैच में कटिहार ने भागलपुर को 72 रन से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया. गोगरी क्रीड़ा संघ द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन गोगरी एसडीओ संतोष कुमार ने किया. मौके पर एसडीपीओ संजय झा, बीडीओ रंजीत सिंह, उपस्थित थे. उद्घाटन समारोह में सैनिक स्कूल के बच्चों द्वारा मार्च पास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. मैच में कटिहार की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में 134 रन बनाया. वहीं जबाव में उतरी भागलपुर के बल्लेबाज मात्र 62 रन बना सकी. इस तरह कटिहार ने भागलपुर को 72 रन से हरा दिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कटिहार के जीसी झा को दिया गया. मौके पर तरूण कुमार, सुमन कुमार सिन्हा, सुबोध कुमार सिन्हा,मायाराम मंडल, अरूण कुमार, आदि उपस्थित थे.