पंचायत उपचुनाव के सभी नामांकन का वैध घोषित किया
परबत्ता. प्रखंड के चार पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए चल रहे पंचायत उप चुनाव की प्रक्रिया में सोमवार को नाम निर्देशन की संवीक्षा की गयी. इसमें दर्ज कराये गये सभी नामांकनों को वैध घोषित किया गया. वैसा पंचायत से मुखिया पद के लिए चंद्र शेखर यादव, जय प्रकाश प्रसाद, मनीष कुमार तथा राज कुमार […]
परबत्ता. प्रखंड के चार पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए चल रहे पंचायत उप चुनाव की प्रक्रिया में सोमवार को नाम निर्देशन की संवीक्षा की गयी. इसमें दर्ज कराये गये सभी नामांकनों को वैध घोषित किया गया. वैसा पंचायत से मुखिया पद के लिए चंद्र शेखर यादव, जय प्रकाश प्रसाद, मनीष कुमार तथा राज कुमार गोस्वामी के साथ साथ कुल्हडि़या पंचायत के वार्ड संख्या छह के पंच सदस्य के लिए दानी दास तथा बंदेहरा पंचायत के वार्ड आठ के पंच सदस्य पद के लिए देवेंद्र प्रभात ने नामांकन दर्ज कराया है. नामांकन के अंतिम दिन तक तेमथा करारी के वार्ड 13 के वार्ड सदस्य पद तथा वार्ड 11 के पंच सदस्य पद के लिए एक भी नामांकन दाखिल नहीं कराया गया था. इसलिए यह दोनों पद पुन: रिक्त रह गया. 11 फरवरी को नाम वापसी की तिथि नामांकन वापस लेने की तिथि निर्धारित है. यह स्पष्ट हो गया है कि केवल वैसा मुखिया पद के लिए ही एक मार्च को मतदान हो सकता है. मतों की गणना दो मार्च को कराया जायेगा. मतगणना के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन को चिह्नित किया गया है.