डीडीसी ने दिया योजना पूरा करने का निर्देश
प्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन में बैठक आयोजित कर डीडीसी एबी अंसारी ने आवास योजना व आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण कार्यों की समीक्षा की. जानकारी के अनुसार सोमवार को डीडीसी ने बारी बारी से आवास सहायक एवं पंचायत सचिव से कार्यों की अपडेट से स्थिति से अवगत होकर निर्धारित समय सीमा तक निर्माण कार्य पूरा […]
प्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन में बैठक आयोजित कर डीडीसी एबी अंसारी ने आवास योजना व आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण कार्यों की समीक्षा की. जानकारी के अनुसार सोमवार को डीडीसी ने बारी बारी से आवास सहायक एवं पंचायत सचिव से कार्यों की अपडेट से स्थिति से अवगत होकर निर्धारित समय सीमा तक निर्माण कार्य पूरा करवाने का निर्देश दिया. बेलदौर पंचायत के वर्ष 11-12 से अब तक के लाभुकों को बुलाकर डीडीसी ने अधूरे आवास निर्माण को अविलंब पूरा करने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि आवास मद की राशि से आवास बनाये अन्यथा सर्टिफिकेट केस कर योजना राशि की वसूली करवायी जायेगी. वहीं महिनाथ नगर पंचायत में ठप पड़े विकास कार्यों से अवगत हो उन्होंने संबंधित पंचायत सचिव देवानंद को लगभग ढ़ाई माह से फरार चल रहे स्थानीय मुखिया के अनुपस्थिति कारण की रिपोर्ट कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया मौके पर मनरेगा के कार्यपालक अभियंता अजहर परवेज, बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा, एइ नीरज कुमार, जेइ सौरभ कुमार, परमानंद ठाकुर, प्रभारी जीपीएस संजीव कुमार समेत सभी आवास सहायक एवं पंचायत सचिव उपस्थित थे. बैठक संपन्न कर डीडीसी ने मनरेगा भवन के समीप बन रहे राजीव गांधी सेवा केंद्र का निरीक्षण कर कार्य एजेंसी सह पंचायत सचिव संजीव कुमार से आवश्यक जानकारी ली.