हत्याकांड के अभियुक्त को भेजा जेल

बेलदौर . थाना क्षेत्र के कुर्बन भोजुआ टोल से रविवार की देर रात को पुलिस ने सुधीर मिस्त्री को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शिवपुजन शर्मा हत्या के मामले में आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. नामजद सुधीर मिस्त्री को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया, जिसमे आरोपी ने उक्त कांड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 10:02 PM

बेलदौर . थाना क्षेत्र के कुर्बन भोजुआ टोल से रविवार की देर रात को पुलिस ने सुधीर मिस्त्री को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शिवपुजन शर्मा हत्या के मामले में आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. नामजद सुधीर मिस्त्री को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया, जिसमे आरोपी ने उक्त कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली. ज्ञात हो कि शनिवार की सुबह गोगरी थाना के गौरेया बथान निवासी शिवपुजन शर्मा का शव इतमादी के चोढली बासा समीप हथियाकोल धार से बरामद किया गया था, जिसके बाद मृतक के पुत्र के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया था.

Next Article

Exit mobile version