सम्मेलन की सफलता के लिए एक जुटता पर जोर
खगड़िया: जदयू के जिला इकाई के नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को सीढ़ी घाट स्थित मैरिज हॉल में बैठक आयोजित की गयी. जिला स्तर की बैठक की अध्यक्षता साधना देवी ने किया. जबकि प्रखंड जदयू की बैठक की अध्यक्षता सुनील कुमार ने किया. बैठक में प्रदेश संयोजक अभियान समिति के सतीश कुमार सिंह उपस्थित […]
खगड़िया: जदयू के जिला इकाई के नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को सीढ़ी घाट स्थित मैरिज हॉल में बैठक आयोजित की गयी. जिला स्तर की बैठक की अध्यक्षता साधना देवी ने किया. जबकि प्रखंड जदयू की बैठक की अध्यक्षता सुनील कुमार ने किया. बैठक में प्रदेश संयोजक अभियान समिति के सतीश कुमार सिंह उपस्थित थे.
बैठक में पंचायत अध्यक्ष एवं बूथ कमेटी के सदस्य एवं कार्यकारिणी सदस्यों को 14 फरवरी को मुख्यालय से पटना में आयोजित सम्मेलन में भाग लेने की बातें कही गई. राजनीति सम्मेलन में बूथ स्तरीय सभी सदस्यों को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रशिक्षण देंगे तथा आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू के बेहतर प्रदर्शन के लिए भी प्रशिक्षण दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि आमलोगों के बीच किस तरह प्रचार प्रसार किया जायेगा. इसके लिए भी प्रशिक्षण दिया जायेगा. बैठक में राज्य सलाहकार समिति सदस्य अरूण कुमार यादव, अशोक कुमार सिंह, जिला जदयू उपाध्यक्ष दीपक सिन्हा, सुमित चौधरी, संजय कुमार सिंह, सुबोध पटेल, पंकज पटेल, अनिल यादव, जियाउल हक, डॉ दिवाकर कुमार गुप्ता, डॉ सुबोध कुमार, श्रवण कुमार, कपिलदेव महतो, जीतेंद्र शर्मा, लालाजी ठाकुर, अनिल जयसवाल, शिव शंकर महतो, बबलू मंडल, विवेक पासवान, आशा देवी, वकील शर्मा गुड्डू रंगीला,दिनेश महतो, मनोज कुमार पटेल आदि उपस्थित थे.