विवाहिता को जला कर मारने का आरोप

खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र गांव में रविवार की देर शाम एक विवाहिता को जला कर मार देने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार, माड़र गांव निवासी जयजय राम यादव की पत्नी की झुलस गयी. इस बात की जानकारी पुलिस को हुई, तो उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2013 3:02 AM

खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र गांव में रविवार की देर शाम एक विवाहिता को जला कर मार देने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार, माड़र गांव निवासी जयजय राम यादव की पत्नी की झुलस गयी. इस बात की जानकारी पुलिस को हुई, तो उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

बताया जा रहा है कि पीड़िता ने अस्पताल में पुलिस को अपने साथ घटित घटना की मौखिक जानकारी दी. उसने मरने से पहले पुलिस को बताया कि उसके पति सास ने दहेज के लिए उसे आग के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि घटना के बाद घर वाले फरार बताये जा रहे हैं.

घटना की जानकारी मृतका के मायके वालों को दे दी गयी है. उन लोगों के आने के बाद ही मामला दर्ज किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दहेज के लिए हत्या किये जाने का लग रहा है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वहीं आसपड़ोस के लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version