राजस्व कर्मचारी व पंचायत सचिव की बैठक
गोगरी . प्रखंड ट्रायसेम भवन में राजस्व कर्मचारी व पंचायत सचिव की बैठक का आयोजन किया गया़ बैठक की अध्यक्षता सीओ सुनील कुमार ने की़ बैठक में एसडीओ संतोष कुमार भी शामिल हुए़ बैैठक में उपस्थित एसडीओ संतोष कुमार ने राजस्व वसूली की चर्चा करते हुए कहा कि राजस्व वसूली में तेजी लायें तथा नियमों […]
गोगरी . प्रखंड ट्रायसेम भवन में राजस्व कर्मचारी व पंचायत सचिव की बैठक का आयोजन किया गया़ बैठक की अध्यक्षता सीओ सुनील कुमार ने की़ बैठक में एसडीओ संतोष कुमार भी शामिल हुए़ बैैठक में उपस्थित एसडीओ संतोष कुमार ने राजस्व वसूली की चर्चा करते हुए कहा कि राजस्व वसूली में तेजी लायें तथा नियमों का पालन करें़ तथा कोताही बरतने पर कार्रवाई की बात कही़ वहीं सीओ सुनील कुमार ने कहा कि पंचायत स्तर पर भी राजस्व वसूली पर पंचायत सचिव विशेष ध्यान दें़ उन्होंने कहा कि किसी भी जमीन का दाखिल खारिज करने से पहले सभी कर्मचारी मामले की जांच कर लें. तब ही दाखिल खारिज करें़ मौके पर तपेंद्र गुप्ता, भोला प्रसाद, सहित कई पंचायत सचिव व राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे़