मिनी बस से कुचल कर एक मौत, एक घायल

फोटो 8 मेंकैप्सन- घायल वृद्ध गोगरी. थाना क्षेत्र के नूर उल लूम गोगरी मदरसा के पास अनियंत्रित टाटा 407 (मिनी बस) ने एक साइकिलसवार को ठोकर मार दिया़ इसके कारण साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी़ वहीं पास के ही एक सब्जी विक्रेता घायल हो गये़ जानकारी के अनुसार गोगरी बाजार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 11:02 PM

फोटो 8 मेंकैप्सन- घायल वृद्ध गोगरी. थाना क्षेत्र के नूर उल लूम गोगरी मदरसा के पास अनियंत्रित टाटा 407 (मिनी बस) ने एक साइकिलसवार को ठोकर मार दिया़ इसके कारण साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी़ वहीं पास के ही एक सब्जी विक्रेता घायल हो गये़ जानकारी के अनुसार गोगरी बाजार की ओर जा रहे एक टाटा 407 गाड़ी ने साइकिल को धक्का मार दिया़, जिससे साइकिल सवार बहादुरपुर निवासी नरेश मंडल की मौत हो गयी़ वहीं टक्कर के कारण अनियंत्रित टाटा 407 ने सड़क के बगल में सब्जी बेच रहे तोफिर आलम को भी ठोकर मार दिया. घायल तोफिर का इलाज किया जा रहा है. इस हादसे के बाद मिनी बस का चालक भागने में सफल रहा़ मौके पर लोगों ने उपचालक को पकड़ लिया़ आक्रोशित लोगों ने उपचालक की जमकर पिटाई कर दी़ घटना की सूचना मिलते ही गोगरी थाना के एएसआइ हरि शंकर प्रसाद घटना स्थल पर पहुंच कर वाहन को जप्त कर लिया. वहीं उपचालक को आक्रोशित लोगों के चंगुल से बचा कर थाना ले आये़

Next Article

Exit mobile version