डीडीटी छिड़काव कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

फोटो है 19 मेंकैप्सन- प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक खगडि़या़ 15 फरवरी से शुरू होने वाली डीडीटी छिड़काव को लेकर सदर पीएचसी में बुधवार को कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया़ प्रशिक्षण के दौरान केयर इंडिया के लिंक वर्कर गोपाल शर्मा ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को गुणवत्तापूर्ण छिड़काव के लिए घोल की तैयारी, उपकरण का रख-रखाव, छिड़काव के तौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 12:02 AM

फोटो है 19 मेंकैप्सन- प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक खगडि़या़ 15 फरवरी से शुरू होने वाली डीडीटी छिड़काव को लेकर सदर पीएचसी में बुधवार को कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया़ प्रशिक्षण के दौरान केयर इंडिया के लिंक वर्कर गोपाल शर्मा ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को गुणवत्तापूर्ण छिड़काव के लिए घोल की तैयारी, उपकरण का रख-रखाव, छिड़काव के तौर तरीके व माइक्रोप्लान के अनुसार कार्य संपन्न की जानकारी दी़ उन्होंने बताया कि छिड़काव से ही कालाजार के रोग को खत्म किया जा सकता है़ उन्होंने घर के अंदर पूजा घर में, गोशाला में, घर के दरारों में, घर के दिवाल पर छह फीट की ऊंचाई तक छिड़काव करने की जानकारी दी. जिसे कालाजार के मुख्य कारक मक्खी को खत्म किया जा सकता है. प्रशिक्षण के दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ विनय कुमार शर्मा, केटीएस विनोद कुमार, नोडल पदाधिकारी डॉ मनीष देव, बीएमएलई विकास कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे़ वहीं बेलदौर पीएचसी में बुधवार को डीडीटी छिड़काव कर्मियों को छिड़काव से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. केयर इंडिया के लिंक वर्कर मनीष कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के पचाठ गांव कालाजार से अत्यधिक प्रभावित है. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवेंद्र प्रसाद, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार, केटीएस राजेश कुमार, बीएमएलइ रजनीश कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version