विकास के लिए हमेशा हूं तत्पर: कृष्णा

फोटो 14 मेंकैप्सन- शिलान्यास करती जिले की मुख्यमंत्री. प्रतिनिधि, खगडि़याजिले के समुचित विकास के लिए हमेशा तत्पर रहती हूं. जिले में सड़कों का जाल बिछाने की योजना बनायी गयी है. जिले के अधिकांश भागों में हर संभव सड़क, पुल पुलिया का निर्माण कराया जा चुका है. अधूरे कार्य को भी पूरा करने का संकल्प ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 10:03 PM

फोटो 14 मेंकैप्सन- शिलान्यास करती जिले की मुख्यमंत्री. प्रतिनिधि, खगडि़याजिले के समुचित विकास के लिए हमेशा तत्पर रहती हूं. जिले में सड़कों का जाल बिछाने की योजना बनायी गयी है. जिले के अधिकांश भागों में हर संभव सड़क, पुल पुलिया का निर्माण कराया जा चुका है. अधूरे कार्य को भी पूरा करने का संकल्प ले रही हूं. उक्त बातें गुरुवार को मुख्यमंत्री विकास योजना के तहत सड़क का शिलान्यास करने के दौरान जिले की मुख्यमंत्री कृष्णा कुमारी यादव ने कही. जिप अध्यक्ष ने कहा कि जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण सड़कों के निर्माण में वे हर संभव सहयोग करने के लिए तत्पर रहते हैं. जिप अध्यक्ष ने प्रखंड क्षेत्र के माड़र दक्षिण पंचायत में पीएम जीएसवाइ सड़क से मो जियाउद्दीन घर होते हुए मेहसौड़ी कब्रिस्तान मोड़ तक सात लाख 43 हजार 100 रुपये की लागत से पीसीसी का निर्माण करने तथा चकला नहर होते हुए मो अजीर व मो मकीर के डेरा तक पथ में मिट्टी भराई एवं ईट सोलिंग कार्य सात लाख 81 हजार रुपये की लागत से निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. वहीं सन्हौली पंचायत के रामेश्वर चौक से रामस्वरूप ठाकुर के घर तक नौ लाख 60 हजार 500 रुपये की लागत से पीसीसी का निर्माण कराया जायेगा. जिला परिषद सदस्य डॉ विद्यानंद दास ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व विधायक रणवीर यादव का मॉडल खगडि़या बनाने का सपना को पूरा करने में सदर विधायक पूनम देवी यादव तथा जिप अध्यक्षा कृष्णा कुमारी यादव अग्रणी भूमिका निभा रही है. उन्होंने बताया कि जिले का संपूर्ण विकास सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य , कृषि सहित बुनियादी समस्याओं को लेकर हमेशा संघर्ष जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version