गोगरी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजीर
खगडि़या. क्राइम कंट्रोल में विफल गोगरी थानाध्यक्ष दुर्गेश राम को लाइन हाजीर किया गया है. पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सबला राम ने गोगरी थानाध्यक्ष को लाइन हाजीर करते हुए नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को गोगरी थाना का कमान सौंपा है. पुलिस अधीक्षक ने नगर थानाध्यक्ष का कमान मनोज कुमार से को संभालने का निर्देश दिया […]
खगडि़या. क्राइम कंट्रोल में विफल गोगरी थानाध्यक्ष दुर्गेश राम को लाइन हाजीर किया गया है. पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सबला राम ने गोगरी थानाध्यक्ष को लाइन हाजीर करते हुए नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को गोगरी थाना का कमान सौंपा है. पुलिस अधीक्षक ने नगर थानाध्यक्ष का कमान मनोज कुमार से को संभालने का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि बेहतर कार्य नहीं करने वाले कई थानाध्यक्ष को इधर से उधर करने की तैयारी की जा रही है.