मध्य मकतब में पोशाक राशि वितरित

खगडि़या. सदर प्रखंड के मध्य मकतब कुतुबपुर में गुरुवार को पोशाक राशि का वितरण किया गया. राशि का वितरण प्रधानाध्यापक मो अंजार समसी सहायक शिक्षक रत्नेश कुमार, शकील अहमद, मो इमतियाज आलम, साबीर अहमद, शिक्षा समिति के अध्यक्ष जन्नतुन खातून, तथा सचिव सबाना खातून ने किया. मौके पर ग्रामीण अब्दुल गफ्फार, अब्दुल हमीद, मो मुशरफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 10:03 PM

खगडि़या. सदर प्रखंड के मध्य मकतब कुतुबपुर में गुरुवार को पोशाक राशि का वितरण किया गया. राशि का वितरण प्रधानाध्यापक मो अंजार समसी सहायक शिक्षक रत्नेश कुमार, शकील अहमद, मो इमतियाज आलम, साबीर अहमद, शिक्षा समिति के अध्यक्ष जन्नतुन खातून, तथा सचिव सबाना खातून ने किया. मौके पर ग्रामीण अब्दुल गफ्फार, अब्दुल हमीद, मो मुशरफ आलम आदि मौजूद थे. इधर लगभग दो दर्जन बच्चों ने राशि नहीं मिलने पर प्रधानाध्यापक से गुहार लगायी. प्रधानाध्यापक ने बताया कि प्रथम एवं द्वितीय वर्ग के 19 बच्चों को जीओबी द्वारा आवंटन नहीं प्राप्त होने के कारण वितरण नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version