खाद वितरण का किया निरीक्षण
अलौली. एसडीएम सुनील कुमार यादव ने शुक्रवार को प्रखंड परिसर स्थित ई किसान भवन में यूरिया खाद का वितरण का निरीक्षण किया. एसडीएम ने बताया कि यूरिया खाद वितरण के लिए किसानों द्वारा किये जा रहे हंगामा को लेकर स्थिति देखने आये. शांतिपूर्ण खाद वितरण का जायजा लिया गया. इस दौरान मतदाता फोटो पहचान पत्र […]
अलौली. एसडीएम सुनील कुमार यादव ने शुक्रवार को प्रखंड परिसर स्थित ई किसान भवन में यूरिया खाद का वितरण का निरीक्षण किया. एसडीएम ने बताया कि यूरिया खाद वितरण के लिए किसानों द्वारा किये जा रहे हंगामा को लेकर स्थिति देखने आये. शांतिपूर्ण खाद वितरण का जायजा लिया गया. इस दौरान मतदाता फोटो पहचान पत्र मूल प्रति लेकर किसान अंदर प्रवेश करते दिखे. बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि आज रामपुर अलौली, हथवन, रौन व इचरूआ पंचायत के किसानों का वितरण किया जा रहा है. कल आठ पंचायतों का वितरण किया जाना है. उक्त अवसर बीएओ व संबंधित पंचायत के मुखिया मौजूद थे. एसडीएम सुनील कुमार यादव ने मौके पा कर अलौली पीएचसी के आउट डोर, इंडोर का भी निरीक्षण किया. उपस्थिति पंजी एवं मरीजों की स्थिति के संबंध में डाक्टरों से पूछ ताछ की गयी. उक्त समय डॉ राहुल कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.