विश्व हिंदू परिषद की बैठक आयोजित

गोगरी. समाज में असमरसता आक्रांतों की देन है. राष्ट्र के गुलाम हो जाने के कारण लोगों को विधर्मी शासकों की बात माननी पड़ती है. उक्त बातें जमालपुर गोशाला परिसर में आयोजित विश्व हिंदू परिषद की बैठक में प्रांतीय प्रमुख अनंत झा ने उपस्थित सदस्यों से कही. उन्होंने कहा कि सबल समाज की रचना के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 11:03 PM

गोगरी. समाज में असमरसता आक्रांतों की देन है. राष्ट्र के गुलाम हो जाने के कारण लोगों को विधर्मी शासकों की बात माननी पड़ती है. उक्त बातें जमालपुर गोशाला परिसर में आयोजित विश्व हिंदू परिषद की बैठक में प्रांतीय प्रमुख अनंत झा ने उपस्थित सदस्यों से कही. उन्होंने कहा कि सबल समाज की रचना के लिए हर जिले में जिला हिंदू सम्मेलन किया जायेगा. खगडि़या जिला में हाने वाला सम्मेलन 28 फरवरी को होगा. उन्होंने सम्मेलन में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता की अपील किया. वहीं शशिकला देवी को विहिप समरसता का विभाग प्रमुख, शशिभूषण दास को समरसता का जिलाध्यक्ष, अनंत बिहारी दास को प्रखंड उपाध्यक्ष घोषित किया गया. वहीं जिला मंत्री विलास चंद्र सिंह व प्रखंड मंत्री डॉ उपेंद्र पंडित ने संगठन की मजबूती पर बल दिया. बैठक में नगर अध्यक्ष गिरीधर प्रसाद, प्रखंड बजरंग दल प्रमुख शंकर प्रसाद, मालती देवी, रूणा देवी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version