बैठक में साक्षर भारत मिशन पर बल
खगडि़या. बलुवाही ठाकुर बाड़ी में प्रेरक संघ खगडि़या जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिला प्रेरक संघ के अध्यक्ष लालमोहर यादव ने की. इसमें निर्णय लिया कि साक्षर भारत मिशन मार्गदर्शिका के अनुसार प्रेरक के द्वारा साक्षरता केंद्र न चलाने का निर्णय लिया गया. प्रेरक संघ के अध्यक्ष ने बताया इसकी सूचना […]
खगडि़या. बलुवाही ठाकुर बाड़ी में प्रेरक संघ खगडि़या जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिला प्रेरक संघ के अध्यक्ष लालमोहर यादव ने की. इसमें निर्णय लिया कि साक्षर भारत मिशन मार्गदर्शिका के अनुसार प्रेरक के द्वारा साक्षरता केंद्र न चलाने का निर्णय लिया गया. प्रेरक संघ के अध्यक्ष ने बताया इसकी सूचना पत्र के माध्यम से डीएम को दे दिया गया है. मानदेय व कार्यालय मद की राशि समय से नहीं दिया गया, तो प्रेरक संघ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने पर विवश हो जायेंगे. मार्च 2015 तक सभी मानदेय एवं कार्यालय की राशि विभाग के द्वारा नहीं दिया गया तो लोक शिक्षा केंद्र के सभी प्रेरक हड़ताल करने पर विवश हो जायेंगे. बैठक में उपाध्यक्ष रणधीर कुमार, अरविंद कुमार जिला सचीव, रामाशंकर वर्मा, नितु कुमारी, मार्ग वधन्द्र प्रात्त, उदय कुमार, नंदकि शोर भगत, सुरेंद्र शर्मा, अनिल शर्मा आदि उपस्थित थे .