ट्रेन के चपेट में आने से छात्र की मौत
खगडि़या. कन्या विद्यालय जमालपुर गोगरी में पदस्थापित शिक्षक मो रूस्तम के पुत्र मो जावेद (10) की मौत हाथीदह प्लेटफार्म के समीप रेलवे ट्रैक पार करने के क्र म में ट्रेन के चपेट में आने से हो गयी. मो जावेद परीक्षा देने के लिए सासाराम जा रहा था. इस घटना की खबर मिलते ही मिरग्यासचक मुहल्ले […]
खगडि़या. कन्या विद्यालय जमालपुर गोगरी में पदस्थापित शिक्षक मो रूस्तम के पुत्र मो जावेद (10) की मौत हाथीदह प्लेटफार्म के समीप रेलवे ट्रैक पार करने के क्र म में ट्रेन के चपेट में आने से हो गयी. मो जावेद परीक्षा देने के लिए सासाराम जा रहा था. इस घटना की खबर मिलते ही मिरग्यासचक मुहल्ले में सन्नाटा पसर गया. वहीं परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों के प्रति लोगों ने संवेदना व्यक्त की. संवेदना व्यक्त करने वालों में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ललित कुमार, उपाध्यक्ष सुधीर कुमार राय, कोषाध्यक्ष पदम भूषण ,मनोज यादव, सचिव देव कुमार, शंकर मंडल, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे.