जर्जर छात्रावास, कहां रहेंगी छात्राएं

-कोसी कॉलेज छात्रावास का हालफोटो है 6 में कैप्सन : बंद पड़ा कोसी महाविद्यालय का छात्रावास. प्रतिनिधि, खगडि़यादेश की आजादी के समय जिले के धरोहर कोसी महाविद्यालय आठ जनवरी 1946 में पूर्व के अनुमंडल पदाधिकारी हरिबल्लभ नारायण सिंह के नेतृत्व में निर्माण कराया गया था. छह दशक पूर्व जिले के प्रबुद्ध लोगों में नयी आस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 11:03 PM

-कोसी कॉलेज छात्रावास का हालफोटो है 6 में कैप्सन : बंद पड़ा कोसी महाविद्यालय का छात्रावास. प्रतिनिधि, खगडि़यादेश की आजादी के समय जिले के धरोहर कोसी महाविद्यालय आठ जनवरी 1946 में पूर्व के अनुमंडल पदाधिकारी हरिबल्लभ नारायण सिंह के नेतृत्व में निर्माण कराया गया था. छह दशक पूर्व जिले के प्रबुद्ध लोगों में नयी आस जगी थी. समय के साथ साथ 1955 तथा 1960 के बीच कॉलेज परिसर में जनरल हॉस्टल, अनुसूचित जाति जन जाति के लिए भी हॉस्टल, विज्ञान भवन, कला भवन का निर्माण कराया गया था. समय के साथ कॉलेज को व्यवस्था भी बदलता गया. लेकिन विश्वविद्यालय के दोहरी नीति के कारण छह दशक पूर्व जो विकास कार्य किये गये थे. वर्तमान समय में उक्त सभी भवन जर्जर हैं. इस बीच दर्जनों कुलपति का पदस्थापन हुआ. कोसी महाविद्यालय में आकर विभिन्न विकास कार्य की घोषणा भी की, लेकिन स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है. ऐसे में सवाल उठता है कि गरीब छात्राएं महंगाई कैसे घर से बाहर रह कर उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगी.-कहते हैं प्रभारी प्राचार्य कोसी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ राम पूजन सिंह ने बताया कि हॉस्टल की स्थिति जर्जर है. विश्वविद्यालय प्रशासन से इस संबंध में पत्राचार किया गया है. आवंटन के आते ही महाविद्यालय के स्थिति में सुधार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version