82 लाभुकों पर सर्टिफिकेट केस

* और भी सैकड़ों लाभुक हैं कार्रवाई के घेरे मेंखगड़िया : इंदिरा आवास योजना की राशि लेने के बाद भी घर नहीं बनाने वाले पांच प्रखंडों में अबतक 82 लाभुकों के विरूद्ध राशि वसूली की कार्रवाई आरंभ हुई है. सदर, गोगरी, चौथम, बेलदौर तथा मानसी बीडीओ ने जिला निलाम पत्र शाखा में घर नहीं बनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:33 PM

* और भी सैकड़ों लाभुक हैं कार्रवाई के घेरे में
खगड़िया : इंदिरा आवास योजना की राशि लेने के बाद भी घर नहीं बनाने वाले पांच प्रखंडों में अबतक 82 लाभुकों के विरूद्ध राशि वसूली की कार्रवाई आरंभ हुई है. सदर, गोगरी, चौथम, बेलदौर तथा मानसी बीडीओ ने जिला निलाम पत्र शाखा में घर नहीं बनाने वाले लाभुकों के विरूद्ध सर्टिफिकेट केस दायर किया है.

जबकि कई लाभुक अभी भी कार्रवाई के घेरे में है. गोगरी बीडीओ ने 865 लाभुकों को लाल नोटिस जारी कर अंतिम बार उन्हें घर बनाने अथवा सूद सहित आवास योजना की राशि वापस करने को कहा है.

जबकि मानसी बीडीओ ने 293, चौथम बीडीओ ने 30 व बेलदौर बीडीओ ने 65 घर नहीं बनाने वाले लाभुकों को लाल नोटिस जारी किया है इन्हें पूर्व में सफेद नोटिस जारी किया जा चुका है. इसी तरह बेलदौर बीडीओ ने प्रखंड के 565 लाभुकों को सफेद नोटिस जारी कर घर बनाने को कहा है, जबकि चौथम बीडीओ ने 65 लाभुकों को सफेद नाटिस भेजा है.

उन्होंने बताया कि इसके बाद भी अगर ये लाभुक घर नहीं बनाते हैं तो इन्हें 30 दिन के पश्चात लाल नोटिस कर अंतिम बार घर बनाने को कहा जायेगा. विभागीय नियमानुसार अगर लाल नोटिस प्राप्त करने बाद भी अगर लाभुक घर नहीं बनाते हैं तो उनके विरूद्ध सर्टिफिकेट केस किये जाने का प्रावधान है.

Next Article

Exit mobile version