हत्या व अपहरण मामले के अभियुक्त ने किया न्यायालय में समर्पण

प्रतिनिधि, बेलदौरथाना क्षेत्र के पुनर्वासित सरस्वती नगर इतमादी निवासी लखन शर्मा के पुत्र लुखो शर्मा उर्फ अशोक शर्मा ने शुक्रवार को न्यायालय में समर्पण कर दिया. हत्या व अपहरण मामले के आरोपी लुखो शर्मा पर 2005 में मामला दर्ज हुआ था. इस संदर्भ में आरोपी के परिजनों ने बताया कि लुखो शर्मा नाम के गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 10:02 PM

प्रतिनिधि, बेलदौरथाना क्षेत्र के पुनर्वासित सरस्वती नगर इतमादी निवासी लखन शर्मा के पुत्र लुखो शर्मा उर्फ अशोक शर्मा ने शुक्रवार को न्यायालय में समर्पण कर दिया. हत्या व अपहरण मामले के आरोपी लुखो शर्मा पर 2005 में मामला दर्ज हुआ था. इस संदर्भ में आरोपी के परिजनों ने बताया कि लुखो शर्मा नाम के गांव में कई लोग हैं. लेकिन उक्त मामले मंे संलिप्ता को लेकर संदेह बना हुआ था. तत्कालीन डीएसपी के पर्यवेक्षण मंे आरोपी बनाये जाने के कारण इसकी जानकारी नहीं मिल पायी. मामला दर्ज होने के समय से ही कोई वारंट नहीं मिला था. लेकिन पुलिस कार्रवाई के दौरान जानकारी मिलने पर स्थानीय पूर्व विधायिका सुनीता शर्मा ने आरोपी को न्यायालय मे समर्पण करा दी. विदित हो कि सात फरवरी को आरोपी को गिरफ्तार करने थानाध्यक्ष कपिलदेव कुमार पुलिस बल के साथ सादे लिवास में इतमादी पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन पुलिस कार्रवाई का विरोध कर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ ने आरोपी को पुलिस से छुड़ा कर इन्हें बैरंग लौटने पर मजबूर कर दिया था. पुलिस कार्रवाई के विरोध से नाराज होकर एसपी धुरत सायली सबलाराम ने डीएसपी से मामले की जांच करवाते हुए उपद्रवी तत्वों को चिह्नित कर निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. आरोपी पक्ष के लोगों ने पुलिस पर आरोप लगा कर एसपी एवं डीएसपी से लिखित शिकायत की थी. लोगों में पुलिस की कार्रवाई को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गरम था लेकिन आरोपी के आत्म समर्पण से इस पर विराम लग गया.

Next Article

Exit mobile version