पंसस की बैठक में कई योजनाओं को मिली हरी झंडी

फोटो है 11 व 12 में कैप्सन : बैठक करते प्रखंड प्रमुख व उपस्थित प्रतिनिधि मुखिया के खाते में जायेगी पंचायत प्रतिनिधियों के भत्ते की राशि पंचायतवार किया जायेगा खाद का वितरण प्रतिनिधि, खगडि़यासदर प्रखंड के सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से विकास की कई योजनाओं को हरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 11:02 PM

फोटो है 11 व 12 में कैप्सन : बैठक करते प्रखंड प्रमुख व उपस्थित प्रतिनिधि मुखिया के खाते में जायेगी पंचायत प्रतिनिधियों के भत्ते की राशि पंचायतवार किया जायेगा खाद का वितरण प्रतिनिधि, खगडि़यासदर प्रखंड के सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से विकास की कई योजनाओं को हरी झंडी मिली. जबकि प्रखंड के सभी वार्ड, पंच, पंसस आदि के भत्ते की राशि संबंधित पंचायत के मुखिया के खाते में भेज दिये जाने का निर्णय लिया गया. इधर बैठक की अध्यक्षता कर रहे सदर प्रमुख परमानंद राय ने बताया कि भत्ता की राशि प्रखंड को उपलब्ध हो गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि बैठक में बीआरजीएफ योजना, मेरी गांव मेरी योजना के अलावा नरेगा के पूरक प्रस्ताव भी पारित किया गया है. उन्होंने बताया कि यूरिया खाद की हो रही मारामारी को खत्म करने के उद्देश्य से संबंधित प्रखंड मुख्यालय में पंचायत वार यूरिया वितरण किया जायेगा, जबकि उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा इंदिरा आवास पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. बैठक में प्रतिनियोजित शिक्षकों का प्रतिनियोजन भंग करने का भी प्रस्ताव लिया. बैठक में शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ विद्यानंद दास, उप प्रमुख रिंकु कुमारी, सीओ प्रदीप कुमार सिन्हा, बीएओ अनिल कुमार, बीइओ कमलजीत चौधरी सहित प्रखंड स्तर के अधिकारी ने बताया कि जनप्रतिनिधियों की बातों को सदन में रखने का अधिकार है. जन प्रतिनिधि पंचायत की समस्याओं को सदन में रखते हैं. उन समस्याओं को समाधान को सदन में रखते है. उन समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारी तत्पर है. बैठक में पंसस हितेश कुमार सिंह सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version