ठाकुर अनुकूल चंद्र जी महाराज की मनायी गयी जायंती
फोटो है 5 व 6 में कैप्सन : कार्यक्रम में झूमे श्रद्धालुप्रतिनिधि, खगडि़याश्री श्री 108 ठाकुर अनुकूलचंद्र जी महाराज के 127वें जन्मोत्सव के अवसर पर जय राधे-राधे जय-जय कृष्णा कृष्णा के नाम से शहर गुंजायमान हो गया. स्थानीय केएन क्लब में आयोजित दो दिवसीय जन्मोत्सव के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन […]
फोटो है 5 व 6 में कैप्सन : कार्यक्रम में झूमे श्रद्धालुप्रतिनिधि, खगडि़याश्री श्री 108 ठाकुर अनुकूलचंद्र जी महाराज के 127वें जन्मोत्सव के अवसर पर जय राधे-राधे जय-जय कृष्णा कृष्णा के नाम से शहर गुंजायमान हो गया. स्थानीय केएन क्लब में आयोजित दो दिवसीय जन्मोत्सव के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन प्राप्त किया तथा नियमित रूप से आराधना की. महोत्सव में सत्संग का आयोजन धूमधाम से किया गया. इधर सह आयोजनकर्ता डॉ विद्यानंद दास ने बताया कि इस महा जन्मोत्सव में अंतर जिले के गुरु भाई एवं गुरु बहन का पदार्पण हुआ है. दर्शन व प्रणाम सुबह और संध्या दोनों बेला विनती प्रार्थना के बाद असंख्य दर्शनार्थी परम दयाल श्री श्री ठाकुर और जग जननी श्री श्री बड़ी मां को प्रणाम कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. उन्होंने बताया कि रविवार को प्रात: काल प्रभात फेरी के पश्चात जन्मोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी. जन्मोत्सव की बेला में जिले के सभी याजकों की प्रार्थना के बाद प्रवचन कथा कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. मौके पर भूपेंद्र प्रसाद यादव, श्यामदेव प्रसाद सहित दर्जनों याजक गण मौजूद थे.