घंटों खड़े रहने के बाद भी नहीं मिल रहा सिलिंडर
फोटो है 11 में कैप्सन : स्लिप कटाने लाइन में खड़े उपभोक्ता -सिलिंडर की किल्लत, उपभोक्ता परेशान-एजेंसी बना रही लोड नहीं आने का बहाना-अधिकारी भी नहीं करते हैं एजेंसी के स्टॉक की जांचप्रतिनिधि, खगडि़यासिलिंडर उपभोक्ताओं को सिलिंडर स्लिप लेने से लेकर सिलिंडर मिलने तक भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सिलिंडर खत्म होते […]
फोटो है 11 में कैप्सन : स्लिप कटाने लाइन में खड़े उपभोक्ता -सिलिंडर की किल्लत, उपभोक्ता परेशान-एजेंसी बना रही लोड नहीं आने का बहाना-अधिकारी भी नहीं करते हैं एजेंसी के स्टॉक की जांचप्रतिनिधि, खगडि़यासिलिंडर उपभोक्ताओं को सिलिंडर स्लिप लेने से लेकर सिलिंडर मिलने तक भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सिलिंडर खत्म होते ही लोगों के घरों में नये सिलिंडर लेने के लिए कोहराम मच जाता है. स्थिति यह है कि सुबह होते ही लोग एजेंसी के काउंटर पर पहुंच जाते हैं, लेकिन शाम तक भी उपभोक्ताओं को सिलिंडर उपलब्ध नहीं हो पाता है. -कतार में घंटों खड़े रह कर बारी का इंतजार मोबाइल से सिलिंडर की बुकिंग करने में उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है. किसी तरह यदि मोबाइल से सिलिंडर का बुकिंग हो भी जाय, तो उपभोक्ताओं को डिमांड दर्ज कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके लिए उपभोक्ताओं को कतार में घंटों खड़ा रहना पड़ता है.-कहते हैं डीएम डीएम राजीव रोशन ने कहा कि लगातार यह शिकायत मिल रही है कि लोगों को समय से सिलिंडर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इस मामले की जांच करायी जायेगी. इसके बाद कार्रवाई की जायेगी.