लीग मैच में बख्तियारपुर ने पुरैनी को हराया

फोटो . 14 मेंकैप्सन: लीग मैच का उद्घाटन करती जिप किरण देवी. प्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड मुख्यालय के गांधी उच्च विद्यालय खेल मैदान में एनसीसीसी ने जिलास्तरीय लीग मैच का आयोजन किया. रविवार को लीग मैच का उद्घाटन जिप सदस्या सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष किरण देवी ने की. उद्घाटन मैच में टास जीतकर बख्तियारपुर (सहरसा) की टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 11:03 PM

फोटो . 14 मेंकैप्सन: लीग मैच का उद्घाटन करती जिप किरण देवी. प्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड मुख्यालय के गांधी उच्च विद्यालय खेल मैदान में एनसीसीसी ने जिलास्तरीय लीग मैच का आयोजन किया. रविवार को लीग मैच का उद्घाटन जिप सदस्या सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष किरण देवी ने की. उद्घाटन मैच में टास जीतकर बख्तियारपुर (सहरसा) की टीम ने पुरैनी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी पुरैनी की टीम के खिलाडियों ने 20 ओवर मंे पांच विकेट खोकर 208 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर किया. जवाब में उतरी बख्तियारपुर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में नौ विकेट खोकर जरूरी रन बना लिये. विजेता टीम के बल्लेबाज धीरज कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. धीरज ने सात छक्के व चार चौके की मदद से 31 गेंदों मे 65 रनों की आक्रामक पारी खेली. एनसीसीसी अध्यक्ष आशिष कुमार गुड्डु ने बताया कि सोमवार को सहरसा व जमालपुर के बीच मुकाबला होगा, लीग मैच का सेमीफाइनल 19 व 20 को और फाइनल मैच 21 फरवरी को होगा. इस प्रतियोगिता में आठ टीमें भाग ले रही है. मौके पर अतिथि मंच पर लोजपा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव मिथलेश निशाद, पैक्स अध्यक्ष नीरज गुप्ता, रंजन कुमार राज,पंसस नरेश राम, रामचंद्र भगत, जग्गु सागर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version