युरिया को लेकर सीपीएम कार्यकर्ताओ का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन

फोटो है 16 में कैप्सन : धरना को संबोधित करते वक्ता प्रतिनिधि, बेलदौरप्रखड कार्यालय के समीप यूरिया को लेकर सीपीएम कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार को धरना-प्रदर्शन के दौरान आयोजित सभा को संबोधित कर सीपीएम के किसान सभा अध्यक्ष सह कैंजरी मुखिया जगदीश पंडित ने कहा कि मक्का उत्पाद मंे एशिया महादेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 10:03 PM

फोटो है 16 में कैप्सन : धरना को संबोधित करते वक्ता प्रतिनिधि, बेलदौरप्रखड कार्यालय के समीप यूरिया को लेकर सीपीएम कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार को धरना-प्रदर्शन के दौरान आयोजित सभा को संबोधित कर सीपीएम के किसान सभा अध्यक्ष सह कैंजरी मुखिया जगदीश पंडित ने कहा कि मक्का उत्पाद मंे एशिया महादेश में जिले की पहचान साबित करने वाला प्रखंड यूरिया के महा किल्लत से जूझ रहा है. यूरिया के अभाव में मक्के की फसल बरबाद होने की कगार पर है. लेकिन यूरिया किल्लत को दैविक प्रकोप मानकर आलाधिकारी गहरी नींद मे सोयी हुई है. केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण किसानों को न तो समय पर खाद बीज उपलब्ध हो पा रहा है न तो मक्का उत्पाद को समर्थन मूल्य ही मिल पा रहा है. जिला प्रशासन के उचित प्रबंधन नहीं होने के कारण भी किसानों को यूरिया खरीद में कालाबाजारी का शिकार हो रहे हैं. इन दिनों यूरिया की सर्वाधिक जरूरत बेलदौर प्रखंड को है. 90 फीसदी खेतों मंे मक्के की बाली निकलने को तैयार है. जब यूरिया ही पौधे का जीवन है लेकिन किसानों की बदहाली यह है कि बरबाद हो रही फसल को बचाने के लिए सभी कामों को छोड़ कर एक बोरी यूरिया के लिए हर रोज प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. बावजूद उसमंे भी सफलता नहीं मिल पा रही है. बैठक को किसान सभा के जिलामंत्री जगदीश चंद्र बसु, सीपीआइ अंचल मंत्री बिनय कुमार सिंह, डीआइएफआइ के जिलामंत्री अमीर कुमार आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर राजेंद्र सिंह, रामचंद्र शर्मा, लालो चौधरी, तेजनारायण गुप्ता समेत दर्जनों सीपीएम कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version