23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाशिवरात्रि आज, शिव मंदिर सज-धज कर तैयार

फोटो है 12 मेंकैप्सन- शिव मंदिर को सजाते कर्मी प्रतिनिधि, खगडि़यामहाशिवरात्रि को लेकर शहर के विभिन्न मंदिरों को पूरी तरह सजाया जा रहा है तथा शिवरात्रि धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है. शहर के लोहापट्टी स्थित शिवालय, एसडीओ रोड स्थित शिवालय, अड्डा घाट स्थित शिवालय गोशाला रोड स्थित शिवालय, हाजीपुर मुहल्ला स्थित […]

फोटो है 12 मेंकैप्सन- शिव मंदिर को सजाते कर्मी प्रतिनिधि, खगडि़यामहाशिवरात्रि को लेकर शहर के विभिन्न मंदिरों को पूरी तरह सजाया जा रहा है तथा शिवरात्रि धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है. शहर के लोहापट्टी स्थित शिवालय, एसडीओ रोड स्थित शिवालय, अड्डा घाट स्थित शिवालय गोशाला रोड स्थित शिवालय, हाजीपुर मुहल्ला स्थित शिवालय को महा शिवरात्रि के अवसर पर आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. महाशिवरात्रि को लेकर विभिन्न मंदिरों से आकर्षक झांकी निकाली जायेगी, जिसकी तैयारी जोर-शोर से हो रही है. महाशिवरात्रि को लेकर महिलाओं का उत्साह चरम पर है. महिला व पुरुष इस दिन उपवास रख कर इस पर्व को पूरे आस्था के साथ मनाते हैं. लोहापट्टी स्थित शिवालय के कार्यकर्ताओं के द्वारा विभिन्न परिवेश में झांकी निकाली जायेगी. स्थानीय कार्यकर्ता राजेश अग्रवाल ने बताया कि झांकी में शिव पार्वती, नंदी, दानव के परिवेश में लोग शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करेगी, जो शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु होगा. शिव पार्वती विवाह के दौरान गाजे-बाजे के साथ उनके रथ को घुमाया जायेगा. इस अवसर पर सैकड़ों लोग बरात में शामिल होंगे. महाशिवरात्रि के दिन विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं के भीड़ उमड़ने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें