सड़क दुर्घटना में बालक की मौत, सड़क जाम

फोटो है 1,2 व 3 मेंकैप्सन- मृत बालक को देखते लोग, बिलाप करते परिजन व सड़क जाम करते आक्रोशित लोगप्रतिनिधि, खगडि़यानगर थाना क्षेत्र के बखरी बस स्टैंड व पश्चिमी रेलवे ढाला के बीच हुई सड़क दुर्घटना में एक बालक की मौत हो गयी. बालक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 10:03 PM

फोटो है 1,2 व 3 मेंकैप्सन- मृत बालक को देखते लोग, बिलाप करते परिजन व सड़क जाम करते आक्रोशित लोगप्रतिनिधि, खगडि़यानगर थाना क्षेत्र के बखरी बस स्टैंड व पश्चिमी रेलवे ढाला के बीच हुई सड़क दुर्घटना में एक बालक की मौत हो गयी. बालक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. साथ ही उक्त बस में तोड़ फोड़ की. सड़क जाम रहने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम लगभग दो घंटे तक लगी रही. पुलिस के पहुंचने के बाद लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाया गया. मिली जानकारी के अनुसार बखरी से खगडि़या की ओर आ रही एक बस ने 12 वर्षीय बाल को कुचल दिया, जिसके कारण बालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. लोगों ने बताया कि सदर प्रखंड के राम टोला कोठिया निवासी सब्जी विक्रेता मो इनसान को प्रतिदिन की तरह खाना पहुंचाने बाजार आ रहा था. इनसान के पुत्र मो सलमान सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान बखरी की ओर से आ रही एक बस ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. बालक की मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया. इधर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम रहने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पुलिस के द्वारा समझाने-बुझाने के बाद शव को सड़क पर से हटाया गया.

Next Article

Exit mobile version