चार दर्जन से अधिक बेटिकट यात्री धराये
फोटो है 13 मेंकैप्सन- टिकट चेकिंग करते कर्मी प्रतिनिधि, खगडि़यास्थानीय जंकशन पर किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान के तहत चार दर्जन से अधिक बेटिकट यात्रियों को गिरफ्तार किया गया. सहायक वाणिज्य प्रबंधक टिकट चेकिंग सोनपुर के डीके भारती के नेतृत्व में टिकट चेकिंग अभियान जिसमें तीन टीम ने भाग लिया. एक टीम का नेतृत्व बरौनी छापा […]
फोटो है 13 मेंकैप्सन- टिकट चेकिंग करते कर्मी प्रतिनिधि, खगडि़यास्थानीय जंकशन पर किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान के तहत चार दर्जन से अधिक बेटिकट यात्रियों को गिरफ्तार किया गया. सहायक वाणिज्य प्रबंधक टिकट चेकिंग सोनपुर के डीके भारती के नेतृत्व में टिकट चेकिंग अभियान जिसमें तीन टीम ने भाग लिया. एक टीम का नेतृत्व बरौनी छापा दल सीटीआइ डी महली तथा आरएस भारती ने किया, जबकि सिनीयर टिकट परीक्षक संजय कुमार व अनिल यादव ने किला बंदी का नेतृत्व किया. टिकट चेकिंग अभियान के दौरान चार दर्जन से अधिक बेटिकट यात्री को गिरफ्तार किया. कुछ रेल यात्रियों से आर्थिक जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया.