profilePicture

शांति के लिए सर्वदलीय बैठक आयोजित

प्रतिनिधि, गोगरी थाना क्षेत्र के प्रियवर्त सिंह के आवास पर किशोरी के साथ गैंग रेप के बाद गला दबा कर हत्या किये जाने की घटना के बाद शांति स्थापित करने को लेकर सभी दल के लोगों ने बैठक का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता भाकपा के नंदकिशोर यादव ने की. सभी दल के नेताओं ने एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 10:03 PM

प्रतिनिधि, गोगरी थाना क्षेत्र के प्रियवर्त सिंह के आवास पर किशोरी के साथ गैंग रेप के बाद गला दबा कर हत्या किये जाने की घटना के बाद शांति स्थापित करने को लेकर सभी दल के लोगों ने बैठक का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता भाकपा के नंदकिशोर यादव ने की. सभी दल के नेताओं ने एक सुर में घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है. जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजकिशोर यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि यह गोगरी की ऐतिहासिक धरती है. कुछ असामाजिक तत्वों के कारण हम गोगरी को जलने नहीं देंगे. वहीं जदयू के प्रखंड अध्यक्ष धर्मदेव पटेल ने कहा कि घटना से तो क्षेत्र का नाम जरूर बदनाम हुआ है, लेकिन इसे दो समुदाय के लोगों को संयम से कार्य लेते हुए अपराधियों के धर पकड़ व शांति स्थापित करने के में प्रशासन की मदद करनी चाहिए. इसमें सर्व सम्मति से सभी दलों के लोगों ने पीडि़त परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा देने व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, दोषी की अविलंब गिरफ्तारी के बाद कड़ी सजा दिये जाने की बात कही. वहीं क्षेत्र में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु सर्वदलीय शांति मार्च किये जाने का निर्णय लिया. साथ ही घटना की उच्च स्तरीय जासंच कराये जाने की मांग भी किया. मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष कैलाशचंद्र यादव, सीपीआई के विरेंद्र कुमार यादव, राजद के मुख्तार राइन, दिलीप साह, मो इस्लाम, जदयू के राजेश खेतान, पंकज सिंह, सीपीआई के प्रभाकर सिंह, सीपीआईएम के डांगे सिंह, नलिनेश सिन्हा, नौजवान सभा के नवीन कुमार, नरेश कुमार सुमन, जितेंद्र निषाद, मनोज निषाद, भीम साह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version