क्रिकेट चैपियंस ट्रॉफी की तैयारी पूरी

फोटो है 11 में कैप्सन : अभ्यास करते खिलाड़ी खगडि़या. प्रभात खबर के तत्वावधान में आयोजित टी 20 क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी के लिए ट्रायल मैच स्थानीय जेएनकेटी स्टेडियम के मैदान में 20 व 21 को लिया जायेगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं कई खिलाड़ी खेल मैदानों में बेहतर प्रदर्शन करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 11:03 PM

फोटो है 11 में कैप्सन : अभ्यास करते खिलाड़ी खगडि़या. प्रभात खबर के तत्वावधान में आयोजित टी 20 क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी के लिए ट्रायल मैच स्थानीय जेएनकेटी स्टेडियम के मैदान में 20 व 21 को लिया जायेगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं कई खिलाड़ी खेल मैदानों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सुबह शाम अभ्यास करते देखे जा रहे हैं. जिला क्रिकेट संघ के सचिव सदानंद प्रसाद ने बताया कि प्रभात खबर के द्वारा टी 20 क्रिकेट चैंपियस ट्रॉफी आयोजित करना सराहनीय कदम है. ऐसे आयोजन से युवा वर्ग के खिलाडि़यों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. उन्होंने बताया कि खिलाडि़यों में ट्रायल को लेकर काफी उत्साह है. खिलाडि़यों के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ी का चयन किया जायेगा. 20 व 21 फरवरी को जेएनकेटी स्टेडियम के मैदान में सुबह नौ बजे से ट्रायल लेने की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. वैसे खिलाड़ी जिन्होंने खेल में ट्रायल मैच के लिए फार्म नहीं भरा है. उन्हें ट्रायल देने की अनुमति नहीं दी जायेगी. फार्म 18 फरवरी तक स्थानीय मछली भवन स्थित प्रभात खबर कार्यालय में खिलाड़ी फार्म जमा कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version